ग्वालियर के चार शहर का नाका पर चीख-पुकार: मकान गिरा, मलबे में दबे लोग,एक की दर्दनाक मौत

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में हजीरा थाना क्षेत्र के चार शहर का नाका इलाके में सोमवार को एक पुराना मकान अचानक गिर गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हादसे के समय मकान में मरम्मत का काम चल रहा था।
हादसे में तीन लोग मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही SDRF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। राहत दल ने कड़ी मशक्कत के बाद एक पिता और उसकी बेटी को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त एक मिस्त्री मकान की दूसरी मंजिल तोड़ रहा था, जो मलबे में दब गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मकान काफी पुराना और जर्जर हालत में था, जिसकी मरम्मत के दौरान यह बड़ा हादसा हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश
