भिण्ड में गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में मेधावियों का सम्मान, जानिए क्या रहा खास

भिण्ड में गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में मेधावियों का सम्मान, जानिए क्या रहा खास

भिण्ड। (इमरान अली खान की रिपोर्ट): भारत विकास परिषद शाखा जागृति द्वारा सनशाइन एकेडमी में गुरु वंदन एवं छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सैनिक एवं समाजसेवी जयदीप सिंह राजावत (फौजी सरकार) तथा अध्यक्षता पवन जैन ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत विकास परिषद के आदर्श स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम्’ का गान किया गया।

परिषद की पूर्व अध्यक्ष ऊषा नगरिया ने परिषद का परिचय देते हुए बताया कि यह एक गैर-राजनीतिक सामाजिक संगठन है, जिसका उद्देश्य समाज में सेवा, संस्कार और समर्पण की भावना को बढ़ावा देना है। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा –
“हमारी सनातन संस्कृति में गुरु का स्थान सर्वोच्च माना गया है। यदि गुरु हमें दंड भी देते हैं, तो उसमें भी शिष्य के कल्याण की भावना छुपी होती है, न कि कोई ईर्ष्या।”

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जयदीप सिंह राजावत ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता का मूल मंत्र है कि कभी हार न मानें और लगातार प्रयास करते रहें। असफलता मिलने पर भी नई ऊर्जा के साथ पुनः प्रयास करने से ही सफलता संभव होती है।

इस अवसर पर संस्थान के 13 मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही शिक्षक ओम नारायण ओझा, प्रशांत पाठक और अरविंद तोमर का तिलक व पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाखा अध्यक्ष गगन शर्मा, देवकांत बरुआ, राजकुमार शर्मा, राहुल श्रीवास सहित अन्य सदस्य, छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित रहे।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )