दतिया में दर्दनाक हादसा: नाव पलटी, चाचा की मौत; भतीजे ने ऐसे बचाई अपनी जान

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): जिले के भांडेर तहसील के नोवई गांव में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत से चारा काटकर लौट रहे चाचा-भतीजे की नाव हसापुर बांध में पलट गई। हादसे में चाचा शैलेन्द्र उर्फ सालू (पुत्र अतर सिंह कुशवाहा) की मौत हो गई, जबकि 16 वर्षीय भतीजा मनीष (पुत्र पप्पू कुशवाहा) ने तैरकर अपनी जान बचा ली।
जानकारी के अनुसार, दोनों शाम को खेत से नाव के जरिए बांध पार कर लौट रहे थे। अचानक नाव का संतुलन बिगड़ने से वह पलट गई और दोनों पानी में गिर पड़े। मनीष किसी तरह तैरकर किनारे पहुंच गया, लेकिन शैलेन्द्र गहरे पानी में डूब गया।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भांडेर अस्पताल भेजा गया, जहां रिपोर्ट के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक अविवाहित था।
ग्रामीणों ने बताया कि हर साल बांध भरने के बाद नोवई गांव पूरी तरह पानी से घिर जाता है। गांव के अधिकांश खेत बांध के दूसरी ओर होने के कारण ग्रामीण नाव से ही खेतों तक आते-जाते हैं। लोगों का कहना है कि इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है।
गांव के निवासियों ने शासन-प्रशासन से सुरक्षित आवागमन की व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें।
