सिर्फ 10 मिनट में पहुंचेगी मदद: भिंड में डायल 112 की धमाकेदार शुरुआत, जानिए क्या है खास

भिंड। (इमरान अली खान की रिपोर्ट): मध्यप्रदेश सरकार की नई पहल के तहत अब सभी आपातकालीन सेवाएं एक ही नंबर 112 पर उपलब्ध होंगी। पहले अलग-अलग सेवाओं के लिए उपयोग होने वाले नंबर 1091, 102, 108 अब एकीकृत होकर 112 हो गए हैं।
भिंड जिले में रविवार को पुलिस अधीक्षक (SP) डॉ. असित यादव ने विधिवत पूजन कर 11 स्कॉर्पियो और 16 बोलेरो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने खुद वाहन चलाकर शहर का भ्रमण किया और जगह-जगह रुककर सायरन का प्रदर्शन कर आमजन को डायल 112 की जानकारी दी।
GPS और बॉडी कैमरा से लैस वाहन
SP डॉ. यादव ने बताया कि डायल 112 की गाड़ियों में GPS और वायरलेस सिस्टम लगाया गया है, जिससे कंट्रोल रूम से हर वाहन की लोकेशन पर नज़र रखी जा सकेगी। इसके अलावा हर जवान के पास बॉडी वॉर्न कैमरा रहेगा, जिससे घटनास्थल पर होने वाली पूरी गतिविधि रिकॉर्ड होगी और पुलिस पर लगने वाले आरोपों का सटीक स्पष्टीकरण मिल सकेगा।
आपात स्थितियों में त्वरित सहायता
वाहनों में फायर सेफ्टी उपकरण, स्ट्रेचर और प्राथमिक उपचार सामग्री भी उपलब्ध रहेगी, ताकि सड़क दुर्घटना या अन्य आपात स्थितियों में तुरंत राहत पहुंचाई जा सके।
10 मिनट में मिलेगी पुलिस सहायता
SP यादव ने कहा कि अब ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में पुलिस की गाड़ियां महज 10 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचेंगी। सभी जवानों और चालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सेवा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर जिले के सभी पुलिसकर्मी और वाहन चालक कार्यक्रम में मौजूद रहे।
