दतिया में SDM साहब का देसी अंदाज़: लुंगी पहन, माइक थामकर पहुंच गए अतिक्रमण हटवाने

दतिया में SDM साहब का देसी अंदाज़: लुंगी पहन, माइक थामकर पहुंच गए अतिक्रमण हटवाने

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एसडीएम संतोष तिवारी का अलग ही अंदाज़ देखने को मिला। सुबह वे लुंगी पहनकर हाथ में माइक लेकर अतिक्रमण हटाने के लिए पीतांबरा पीठ के उत्तर गेट पर पहुंचे। इस अनोखे अंदाज़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, एसडीएम तिवारी पिछले एक महीने से हर शनिवार दो-दो घंटे खड़े होकर अतिक्रमण हटवाने का अभियान चला रहे हैं। लेकिन बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कोई खास सुधार नहीं दिखा। इस बार वे लुंगी पहनकर पहुंचे और माइक से चेतावनी देते हुए बोले—

“मैं आपको बार-बार समझा रहा हूं, लेकिन आप सुन नहीं रहे। अब यदि अतिक्रमण नहीं हटाया, तो आपका सामान जब्त कर लिया जाएगा।”

लोगों ने एसडीएम का यह अंदाज़ देखा तो पहले हैरान रह गए, लेकिन उनके सख्त लहजे के बाद मौके पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )