दतिया के 15 फीडर क्षेत्रों में आज पावर कट, सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक इन इलाकों में रहेगी बिजली गुल!

दतिया के 15 फीडर क्षेत्रों में आज पावर कट, सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक इन इलाकों में रहेगी बिजली गुल!

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): जिले के ग्रामीण इलाकों में आज रविवार को चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जानकारी दी है कि 33 केवी रिछारी सब स्टेशन से जुड़े सभी 11 केवी फीडरों पर मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। सुरक्षा कारणों से यह कटौती सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगी।

कंपनी ने बताया कि इस दौरान सिंधवारी, चिरूला, गुजर्रा, पिपरौआकला, बेहरूका, भदौना, बड़ौनी, घूघसी, लहरा, बरगुवां, कमरारी और उदगवां सहित 15 फीडरों से जुड़े क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इसके अलावा धीरपुरा अकोला पंप, बामरौल पंप और खरग पंप फीडरों से जुड़े इलाकों में भी सप्लाई प्रभावित होगी।

अधिकारियों का कहना है कि आवश्यकता पड़ने पर कटौती का समय घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )