CCTV ने खोली पोल: दतिया में ATM ठगों का नेटवर्क ध्वस्त, 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के दतिया जिले में पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में थाना कोतवाली प्रभारी यतेन्द्र भदौरिया द्वारा गठित टीम ने एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना और शहर में लगे 50 से अधिक CCTV कैमरों के फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की।
दरअसल, 18 अगस्त को गिरोह ने एक बुजुर्ग को निशाना बनाकर एटीएम मशीन पर उसका कार्ड चालाकी से बदलकर चोरी कर लिया था। इस मामले में पुलिस पहले ही आरोपी रंजीत साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
जांच के दौरान सामने आया कि गिरोह का सक्रिय सदस्य मोनू राजपूत अपने साले राहुल रजक (राजपूत) के साथ मिलकर थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 510/25 में जब्त की गई एक अपाचे मोटरसाइकिल (बिना नंबर) को भी चोरी कर ले गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज 24 घंटे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई अपाचे बाइक बरामद कर ली।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वर्ष 2024 में थाना इंदरगढ़ क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर 2 वारदातें और थाना कोतवाली क्षेत्र में 3 वारदातें इसी पैटर्न पर की गई थीं। CCTV फुटेज से सभी की पहचान हो चुकी है और आगे की पूछताछ में और घटनाओं के खुलासे की संभावना है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:
मोनू राजपूत, पुत्र हरीसिंह राजपूत, निवासी ग्राम रिछार, थाना उनाव, हाल निवासी सिद्धार्थ कॉलोनी, दतिया।
राहुल रजक (राजपूत), पुत्र बालकिशन रजक, निवासी मरगठ के पास हसारी, थाना नाबाबाद, जिला झांसी, हाल निवासी सिद्धार्थ कॉलोनी, दतिया।
जब्त सामान:
बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल
बिना नंबर की होंडा साइन मोटरसाइकिल
