दतिया में हड़कंप! बसपा नेता ने अधिकारियों को कहा ‘जानवर’, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के दतिया जिले में बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने जिले में सनसनी फैला दी। वीडियो में बसपा (BSP) के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी लोकेंद्र अहिरवार को जिला प्रशासन, कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अभद्र और भ्रामक भाषा का उपयोग करते हुए सुना गया।
जिला कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। बड़ौनी थाना पुलिस ने कृषि विकास खंड के वरिष्ठ अधिकारी राजकुमार यादव की शिकायत पर लोकेंद्र अहिरवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
वायरल वीडियो में लोकेंद्र प्रशासन पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कह रहा है कि 1300 रुपये की खाद की बोरी किसानों को 1700 रुपये में बेची जा रही है। इतना ही नहीं, वीडियो में उसने अधिकारियों को अपमानजनक शब्दों से संबोधित करते हुए कलेक्टर पर भी अभद्र टिप्पणी की है।
प्रशासन का कहना है कि इस तरह की भाषा अस्वीकार्य है और कानूनन कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
