दतिया बाईपास पर तीन महिलाएं पकड़ी गईं, ठगी का बड़ा खेल बेनकाब?

दतिया बाईपास पर तीन महिलाएं पकड़ी गईं, ठगी का बड़ा खेल बेनकाब?

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के दतिया जिले में झांसी बाईपास पर लोगों से ठगी और अवैध वसूली करने के आरोप में पुलिस ने तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार, ये महिलाएं खुद को एक संस्था का सदस्य बताकर राहगीरों से 500 से 1500 रुपये तक की वसूली कर रही थीं और लोगों को गुमराह कर रही थीं।

बताया जा रहा है कि इस तरह के गैंग के वीडियो उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में पहले भी वायरल हो चुके हैं। शुक्रवार को संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी और तीनों महिलाओं को पकड़ लिया।

प्रारंभिक पूछताछ में महिलाएं खुद को राजस्थान के पाली जिले की निवासी बता रही हैं। पुलिस के अनुसार, उनके पास मिले आधार कार्ड की भी जांच की जा रही है। फिलहाल, तीनों महिलाओं से सिविल लाइन थाने में पूछताछ जारी है।

पुलिस का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह कोई संगठित गैंग है या महिलाएं भीख मांगने के बहाने वसूली कर रही थीं। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और विस्तृत पड़ताल के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )