इंदौर हादसा: भारी बारिश में गिरी दीवार, तीन मजदूरों की मौत, बच्चा मलबे में दबा

इंदौर हादसा: भारी बारिश में गिरी दीवार, तीन मजदूरों की मौत, बच्चा मलबे में दबा

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के राऊ क्षेत्र के बिजलपुर इलाके में सोमवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। लगातार हो रही बारिश के बीच स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बनाई जा रही दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। इसके मलबे में दबने से तीन मजदूरों की जान चली गई, जबकि एक बच्चा घायल हो गया।

राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि हादसा दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुआ। मृतकों की पहचान गौतम, टीटू और रामेश्वर के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी बारिश के चलते दीवार की नींव कमजोर हो गई थी, इसी कारण वह अचानक गिर गई और मजदूर दब गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )