ग्वालियर हादसा: स्कूटी सवार माँ-बेटी को कार ने रौंदा, झाड़ियों में लावारिस मिली गाड़ी, चालक फरार

ग्वालियर। शहर के गोविन्दपुरी चौराहे पर रविवार की एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ़्तार कार चालक ने स्कूटी सवार दो महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों महिलाएं सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घायलों को नज़दीकी अस्पताल भिजवाया, जहाँ उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
घटना स्थल से कुछ दूरी पर सड़क किनारे झाड़ियों में वह कार भी बरामद हुई, जिससे टक्कर मारी गई थी। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, घायल महिलाएं माँ-बेटी हैं और ग्वालियर शहर की ही रहने वाली हैं। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश
