ग्वालियर किले से अचानक कूद गई छात्रा, झाड़ियों में नहीं अटकती तो चली जाती जान , इस बात से थी नाराज

ग्वालियर किले से अचानक कूद गई छात्रा, झाड़ियों में नहीं अटकती तो चली जाती जान , इस बात से थी नाराज

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर किला शनिवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना का गवाह बना। यहां 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने भाई से नाराज होकर किले से छलांग लगा दी। हालांकि किस्मत से वह नीचे झाड़ियों में फंस गई और उसकी जान बच गई।

मौजूद पर्यटकों ने जब यह नजारा देखा तो तुरंत पुलिस को खबर दी। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और करीब 90 मिनट की मशक्कत के बाद रस्सी की मदद से लड़की को सुरक्षित ऊपर खींच लिया गया। उसे हल्की चोटें आई हैं और फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाई से नाराज होकर उठाया कदम

पुलिस पूछताछ में छात्रा ने बताया कि घर पर भाई ने डांट दिया था, जिससे दुखी होकर उसने यह खतरनाक कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने परिवार को सूचना दे दी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

लाइट एंड साउंड प्वॉइंट से लगाई छलांग

घटना किले के मशहूर लाइट एंड साउंड प्वॉइंट की है, जहां बड़ी संख्या में लोग बारिश के सुहाने मौसम का आनंद ले रहे थे। इसी दौरान छात्रा अचानक वहां से नीचे कूद गई। चश्मदीदों ने तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचित किया।

राहत की सांस

करीब डेढ़ घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद जब छात्रा को सुरक्षित बाहर निकाला गया तो मौके पर मौजूद पर्यटकों ने राहत की सांस ली।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )