ग्वालियर में कांवड़ विवाद ने लिया खौफनाक रूप: चाचा भतीजे पर फिल्मी स्टाइल में जानलेवा हमला, सफारी कार से कुचला

ग्वालियर में कांवड़ विवाद ने लिया खौफनाक रूप: चाचा भतीजे पर फिल्मी स्टाइल में जानलेवा हमला, सफारी कार से कुचला

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कांवड़ उठाने को लेकर शुरू हुआ झगड़ा रविवार शाम खूनखराबे में बदल गया। आरोप है कि दो सफारी गाड़ियों में सवार हमलावरों ने चाचा-भतीजे को बुलेट पर जाते समय कई बार टक्कर मारी और फिर डंडों से बुरी तरह पीटा। हमले में भतीजा गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे जेएएच ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई, जिसमें आरोपी लगातार टक्कर मारते और हमला करते दिख रहे हैं। पीड़ित अखिलेश राजपूत की शिकायत पर पुलिस ने सगे भाई राहुल, सौरभ सिंह और विकास राजपूत के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

सोरो से शुरू हुई रंजिश, ग्वालियर में उतारा गुस्सा

जानकारी के मुताबिक, विवाद की शुरुआत उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सोरो में हुई थी। श्रावण माह में कांवड़ भरने गए दोनों पक्षों में वहां झगड़ा हो गया था। सभी आरोपी और पीड़ित एक ही गांव मिलावली के निवासी हैं। रविवार शाम करीब 7 बजे पुरानी छावनी के सैनिक होटल के पास आरोपियों ने बदला लेने के इरादे से यह हमला अंजाम दिया।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )