ग्वालियर में रात भर से नशे में चूर नाली में पड़ी युवती का हंगामा! सुबह होते ही कभी बाइक पर चढ़ी, कभी ऑटो में जा बैठी

ग्वालियर। कोटेश्वर महादेव मंदिर इलाके में सुबह एक नशे में धुत्त युवती ने सड़क पर जमकर हंगामा मचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवती रात भर से इलाके में नशे की हालत में पड़ी हुई थी। सुबह होते ही उसने राहगीरों को रोकना शुरू कर दिया।
कभी वह बाइक सवारों को रोककर उनके पीछे बैठने की कोशिश करती, तो कभी मौके पर खड़े ऑटो में जाकर बैठ जाती। इस दौरान उसने लोगों से जमकर गाली-गलौज भी की।
इलाके के लोगों ने बताया कि युवती का यह हंगामा काफी देर तक चलता रहा, जिससे राहगीरों को परेशानी हुई।
CATEGORIES मध्य प्रदेश