सिंधिया का कांग्रेस पर तीखा हमला, बोले – लोकतांत्रिक संस्थाओं पर सवाल उठाना दुर्भाग्यपूर्ण

सिंधिया का कांग्रेस पर तीखा हमला, बोले – लोकतांत्रिक संस्थाओं पर सवाल उठाना दुर्भाग्यपूर्ण

भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल प्रवास के दौरान कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो पार्टी खुद अपने समर्थन आधार को खो चुकी है, वो अब देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उंगली उठा रही है।

सिंधिया ने राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुए कहा, “जिन लोगों ने भारत की अर्थव्यवस्था, न्यायपालिका, सशस्त्र बलों और चुनाव आयोग जैसे संवैधानिक संस्थानों पर हमला किया है, उन्हें पहले अपने दिवालियेपन को समझना चाहिए। चुनाव आयोग एक स्वायत्त और पारदर्शी संस्था है, जो स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने आगे कहा, “भारत ने एक मजबूत लोकतंत्र के रूप में पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है और वैश्विक मंच पर इसकी विश्वसनीयता को कोई चुनौती नहीं दे सकता। लेकिन कांग्रेस पार्टी बार-बार देश की संस्थाओं को कमजोर करने की कोशिश कर रही है।”

सिंधिया ने कांग्रेस की सोच पर भी सवाल उठाते हुए कहा, “जब भी सेना कोई साहसिक कदम उठाती है, तो कांग्रेस सबूत मांगती है। जब न्यायपालिका का फैसला उनके पक्ष में नहीं आता, तो उस पर सवाल उठाए जाते हैं। और जब प्रधानमंत्री देश का नेतृत्व करते हैं, तो कांग्रेस उन्हें नीचा दिखाने में जुट जाती है।”

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )