दर्शकों के बीच बैठे दिखे दिग्विजय… सिंधिया ने मंच से उतरकर थामा हाथ, बैठाया साथ – तालियों से गूंजा माहौल

भोपाल। राजनीतिक मतभेद के बीच कभी-कभी ऐसे क्षण सामने आ जाते हैं जो इंसानियत और सौहार्द का संदेश दे जाते हैं। भोपाल स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला।
कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जैसे ही देखा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह दर्शकों के बीच कुर्सी पर बैठे हैं, वे तुरंत मंच से नीचे उतरे और उनका हाथ पकड़कर उन्हें मंच पर आमंत्रित किया। सिंधिया ने न केवल उनका स्वागत किया, बल्कि उन्हें अपने पास बैठाकर पूरा सम्मान भी दिया।
इस दृश्य ने वहां मौजूद हर व्यक्ति को प्रभावित किया। पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। लोगों ने इस अद्भुत पल को अपने कैमरों में कैद किया और सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए नेताओं की परिपक्वता और गरिमा की तारीफ की।
राजनीति से ऊपर उठकर दिखा व्यक्तिगत सम्मान
मध्यप्रदेश की राजनीति में दोनों नेताओं के विचार अलग-अलग रहे हैं, लेकिन इस मौके पर जिस तरह से व्यक्तिगत सम्मान को प्राथमिकता दी गई, उसने सियासत में एक सकारात्मक संदेश दिया है।
यह क्षण इस बात का प्रतीक बन गया कि राजनीतिक भिन्नता के बावजूद आपसी आदर और सौजन्य को बरकरार रखा जा सकता है।