नाली में गोबर बहाया या खुले में फेंका तो जुर्माना तय! ग्वालियर में डेयरी संचालकों पर हुई सख्त कार्रवाई, की गई 10 हजार की वसूली

नाली में गोबर बहाया या खुले में फेंका तो जुर्माना तय! ग्वालियर में डेयरी संचालकों पर हुई सख्त कार्रवाई, की गई 10 हजार की वसूली

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में नगर निगम ने सफाई व्यवस्था को लेकर सख्ती दिखाते हुए खुले में गोबर फेंकने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। वार्ड क्रमांक 18 में डेयरी संचालकों द्वारा नालियों में गोबर बहाने और खुले में गोबर फेंकने की शिकायत मिलने के बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची।

स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई के दौरान दो डेयरी संचालकों पर 5-5 हज़ार का जुर्माना लगाया गया। कुल ₹10,000 की वसूली की गई। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा कि शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं, और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

बावजूद इसके कि पहले भी कई जगह कार्रवाई हो चुकी है, लोग अब भी नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। नगर निगम की टीम ने चेतावनी दी है कि यदि आगे भी खुले में गंदगी फैलाई गई, तो और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )