झाबुआ कलेक्टर की गाड़ी को तेज रफ्तार डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, बाल – बाल बची कलेक्टर

झाबुआ। आज सुबह करीब 10 बजे झाबुआ जिले की कलेक्टर आईएएस नेहा मीना की गाड़ी को उनके सरकारी बंगले के बाहर एक तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के वक्त कलेक्टर स्वयं गाड़ी में मौजूद थीं और अपने कार्यालय के लिए रवाना हो रही थीं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई और वाहन के अगले हिस्से को गंभीर क्षति पहुंची।
गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कलेक्टर नेहा मीना, उनके ड्राइवर और गार्ड को कोई गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
ज्ञात हो कि आईएएस नेहा मीना 2014 बैच की अधिकारी हैं और झाबुआ जिले में अपने नवाचारों और विकास कार्यों के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार-2024” से सम्मानित किया गया था।
इस हादसे के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था और भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण को लेकर चर्चा तेज हो गई है। प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।