ग्वालियर में अचानक चलती ट्रेन के सामने आए ग्रामीण, ट्रेन रोककर करते रहे हंगामा, इस बात से थे नाराज, देखें वीडियो

ग्वालियर में अचानक चलती ट्रेन के सामने आए ग्रामीण, ट्रेन रोककर करते रहे हंगामा, इस बात से थे नाराज, देखें वीडियो

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के दौरार गांव में पुलिया के नीचे जलभराव की समस्या से त्रस्त ग्रामीणों का गुस्सा मंगलवार की सुबह फूट पड़ा। कई दिनों से हो रही बारिश के कारण पुलिया के नीचे पानी भर गया था, जिससे ग्रामीणों का आना-जाना मुश्किल हो गया था।

स्थानीय प्रशासन और रेलवे से कई बार शिकायत के बावजूद जब समाधान नहीं हुआ, तो ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर एक ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन रोकने की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारीतत्काल मौके पर पहुंच गए थे।

ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि पुलिया के नीचे पानी भरने से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और मरीजों को अस्पताल ले जाना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुए अधिकारियों ने जल्द ही जल निकासी की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया।

करीब एक घंटे के हंगामे के बाद ग्रामीणों ने ट्रेन को जाने दिया और रेलवे ट्रैक खाली कराया। फिलहाल स्थिति सामान्य है, लेकिन ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे फिर से आंदोलन करेंगे। आपको बता दे कि ग्रामीणों के हमने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है क्योंकि ट्रेन 1 घंटे तक खड़ी रही जिसके कारण यात्री परेशान होते हुए दिखाई दिए।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )