ग्वालियर में पतियों के काम पर निकलते ही देवरानी और जेठानी घर में बुलाती थीं अपने-अपने प्रेमी, अब कर दिया बड़ा कांड

ग्वालियर में पतियों के काम पर निकलते ही देवरानी और जेठानी घर में बुलाती थीं अपने-अपने प्रेमी, अब कर दिया बड़ा कांड

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा के खेरी मोहल्ले से देवरानी और जेठानी लापता हो गई हैं। दोनों महिलाएं घर से नगदी और गहने भी ले गई हैं, जब दोनों भाई घर पर मजदूरी करके लौट कर आए तो उनके होश उड़ गए थे।

पति संतोष कुशवाहा और उसका भाई भूपेंद्र ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है। संतोष कुशवाहा का कहना है कि भाई के साथ मजदूरी करने के लिए गए थे और घर पर आए तो पत्नियां गायब मिली हैं।

उन्होंने छोटू कुशवाहा और अंश कुशवाहा नाम के दो युवकों पर आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि जैसे ही पति काम पर जाते थे दोनों युवक घर भी आते थे फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )