Don 3 में शाहरुख खान रणवीर सिंह एक साथ आएंगे नजर, प्रियंका चोपड़ा का कमबैक भी तय! जानिए रिलीज डेट

Desk: एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘डॉन 3’ का सभी लोगों को इंतजार है। फरहान अख्तर की इस तीसरी फ्रेंचाइजी में रणवीर ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को रिप्लेस किया है. लेकिन अब बताया जा रहा है कि ‘डॉन 3’ में रणवीर सिंह के साथ शाहरुख खान भी नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी अपडेट आ गया है।
इस फिल्म में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी रणवीर की साथ नजर आएंगी. पहले ऐसी अफवाहें थीं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी की वजह से फिल्म से बाहर हो सकती हैं. लेकिन ‘डॉन 3’ का शूटिंग शेड्यूल पोस्टपोन होने के चलते अब वे इस फिल्म में नजर आएंगी.
शाहरुख के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे रणवीर सिंह
‘डॉन 3’ में शाहरुख खान एक कैमियो प्ले करने वाले हैं. ये पहली बार होगा जब रणवीर सिंह और किंग खान एक साथ फिल्म में नजर आएंगे ‘इस किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. हालांकि फरहान अख्तर ने कथित तौर पर शाहरुख से कॉन्टैक्ट किया और किरदार और उसके इर्द-गिर्द की कहानी के बारे में बात की है. सुपरस्टार इस समय किंग में बिजी हैं।
‘डॉन 3’ में विक्रांत मैसी भी दिखाई देंगे जो फिल्म में विलेन का किरदार निभाएंगे. फिल्म की शूटिंग 2026 से शुरू हो जाएगी। 2026 के लास्ट तक फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा।