ग्वालियर में भ्रष्टाचार, हल्की सी बारिश भी नहीं झेल पा रहीं सड़कें, झांसी रोड़ थाने के पास पाताल में समा गई सड़क

ग्वालियर में भ्रष्टाचार, हल्की सी बारिश भी नहीं झेल पा रहीं सड़कें, झांसी रोड़ थाने के पास पाताल में समा गई सड़क

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में भ्रष्टाचार का क्या हाल है यह आप सड़क देखकर ही बता सकते हैं, क्योंकि हल्की सी बारिश भी सड़क नहीं झेल पा रही है। ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में एक सड़क अचानक पाताल में समा गई।

यह सड़क पारस विहार कॉलोनी के पास की है। शहर में सड़कों का हाल बुरा हो गया है, टूटी सड़कों के कारण वाहन लगातार सड़कों में फंस रहे हैं जिसके कारण लंबा-लंबा जाम भी लग रहा है ।

आपको बता दें कि इन सड़कों की जिम्मेदारी कौन लेगा यह एक बड़ा सवाल है? क्योंकि ग्वालियर में हुई बरसात के बाद पूरा सिस्टम फेल नजर आ रहा है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )