सोलर पैनल कंपनी के कर्मचारी की काम के दौरान मौत, ग्वालियर के हजीरा पर परिजनों ने किया चक्का जाम

सोलर पैनल कंपनी के कर्मचारी की काम के दौरान मौत, ग्वालियर के हजीरा पर परिजनों ने किया चक्का जाम

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के हजीरा इलाके में रहने वाले एक सोलर पैनल कंपनी के कर्मचारी की मुरैना के कैलारस में फील्ड में काम करते दौरान साइबर लाइन की चपेट में आकर गिरकर मौत होने के मामले में आज नाराज परिजनों द्वारा हजीरा चौराहे पर मृतक के शव को सड़क पर रख कर चक्का जाम कर दिया गया।

हजीरा चौराहे पर चक्का जाम के चलते यहां चौराहे के चारों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गई, चक्का जाम की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया और जाम लगा रहे लोगों को समझाने बुझाने का काम शुरू किया, मृतक के साथी आकाश ने बताया कि वह कल 6 लोग सोलर पैनल की लाइन पर काम कर रहे थे तभी साइबर लाइन की चपेट में आकर प्रशांत कश्यप नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हुई है।

इस पूरे मामले में उन्होंने कंपनी ठेकेदार पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है, और जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई तथा मृतक के आश्रितों को प्रशासनिक मुआवजा देने की मांग की है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है और चक्का जाम कर रहे लोगों को समझाइश देकर जाम खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )