ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने औरंगजेब को लेकर कही ये बात

ग्वालियर। ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा मैं भारत माता का नागरिक हूं मुझे अपनी भारत माता पर गर्व है। हमारे योध्याओ पर गर्व है जिन्होने भारत माता को आजाद करने के लिए अपने जीवन का वलिदान दिया, चाहे वो आदिवासी समाज के हो चाहे वो अनेक समाज के हो, केवल मराठा समाज के ही नहीं बल्कि अनेको समाज के है।
छत्रपति शिवाजी महाराज और मेरे पूर्वजो ने भी अपने जीवन का वलिदान दिया है, और में मानता हू कि भारत का इतिहास भारत की संस्कृति इतनी महान हैं, कोई दो सौ चार पांच सौ साल पुरानी नही है।
विपक्ष अभी उसी मानसिकाता अभी भी अटका हुआ है भारत आगे बढ रहा है, वो अभी भी अतीत में अटके हुए हैं। औरंगजेब पर मचे सियासी घमासान को लेकर सिंधिया ने कहा कि कुछ लोग अभी भी विदेशी आक्रांताओं से आकर्षित हैं।
CATEGORIES मध्य प्रदेश