बॉयफ्रेंड ने कहा तू कूद जा, पीछे से मैं भी कूद रहा हूं, ग्वालियर किले से कूद गई छात्रा, जिसके बाद भाग गया प्रेमी

बॉयफ्रेंड ने कहा तू कूद जा, पीछे से मैं भी कूद रहा हूं, ग्वालियर किले से कूद गई छात्रा, जिसके बाद भाग गया प्रेमी

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक महीने पहले 16 साल की लड़की ने किले से कूदकर जान दे दी थी। आपको बता दें कि मामले में अब नया खुलासा हुआ है। छात्रा के साथ किले पर उसका बॉयफ्रेंड भी मौजूद था। पुलिस की जांच में पता चला है कि बॉयफ्रेंड की सगाई होने वाली थी और घटना वाले दिन दोनों कुछ दोस्तों के साथ किले पर मिलने के लिए गए थे।

यहां पर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई, जिसके बाद छात्रा ने गुस्से में कहा की किले से कूदकर जान दे दूंगी। इस पर बॉयफ्रेंड ने कहा था तू कूद जा पीछे से मैं भी कूद रहा हूं। बस इतना सुनते ही छात्रा दीवार पर चढ़कर कूद गई। उसकी मौत हो गई लेकिन बॉयफ्रेंड वहां से भाग गया। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )