7 साल की पत्रकारिता में देश के कई बड़े मीडिया संस्थानों में विभिन्न बड़े पदों पर रहे ग्वालियर के युवा हिमांश, अब MP हाई कोर्ट में जरूरतमंदों को दिलाएंगे न्याय

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में रहने वाले युवा पत्रकार हिमांश अब पत्रकारिता के साथ मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में भी नजर आएंगे, आपको बता दें की हिमांश ने 7 साल पहले पत्रकारिता की शुरुआत की थी और देश के विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में वह कई बड़े पदों पर रहकर काम कर चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने एलएलबी की डिग्री भी पूरी कर ली है और अब वह पत्रकारिता के साथ-साथ लोगों को न्याय भी दिलाएंगे।
वहीं युवा पत्रकार हिमांश शर्मा का कहना है कि जो लोग आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है और न्याय के लिए परेशान हो रहे हैं। आर्थिक तंगी कभी भी लोगों को न्याय मिलने में बाधा नहीं बनेगी और वह कई मुकदमे निशुल्क लड़ेंगे, हिमांश शर्मा अभी ग्वालियर शहर के एक प्रतिष्ठित वकील के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं।
CATEGORIES मध्य प्रदेश