भिंड में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की दर्दनाक मौत, हाईवे पर मौत बनकर दौड़ा ट्रक

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां बहन के घर शादी समारोह से लौट रहे एक परिवार को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी, इस भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना भिंड के देहात थाना क्षेत्र के जवाहरपुरा की है, यहां भिंड कलेक्ट्रेट में काम करने वाले गिरीश नारायण अपने परिवार के साथ बहन के घर शादी समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। जब वापस आ रहे थे तो पिकअप में डंपर ने टक्कर मार दी।
इस घटना में सात लोगों की हुई मौत
यह घटना मंगलवार सुबह की है, आपको बता दें कि एक तेज रफ्तार डंपर ने सवारी से भरे पिकअप वाहन में टक्कर मार दी, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। 5 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 2 की मौत इलाज के दौरान हो गई। बताया जा रहा है कि 7 गंभीर घायलों को ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। कुल एक दर्जन से अधिक घायल हैं। घटना नेशनल हाईवे 719 पर देहात थाना क्षेत्र के जवारपुर गांव के पास हुई। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया।