ग्वालियर में बदमाशों के हौसले बुलंद, घर के बाहर फिल्मी स्टाइल में की फायरिंग, देखें वीडियो

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में बदमाशों क़े बुलंद होंसले पुलिस को चुनौती देते हुए आम लोगों मे दहशत फैला रहे हैं. बीती देर रात दो बदमाशों ने एक युवक क़े घर पर फायरिंग की.फायरिंग के बाद बदमाश बेखौफ़ होकर यहाँ से भाग निकले. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया हैं. लेकिन अभी पुलिस पूरे घटनाक्रम को संदिग्ध मानकर जांच पड़ताल कर रही है। घटना हजीरा थाना इलाके क़े पीतांबरा कॉलोनी की हैं. इसी कॉलोनी मे रहने वाले धीरज राठौर अपने घर पर थे कि देर रात अचानक उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दीं. जब उन्होंने झाँककर देखा तो वे दहशत मे आ गए क्योंकि दो युवक उनके घर को टारगेट करके ही सीधे फायरिंग कर रहे थे।
गोलियों की आवाज़ से पूरे इलाके में दहशत पहल गई हैं और पुलिस को सूचना दीं. हालांकि पुलिस ज़ब तक मौके पर पहुंची तब तक बदमाश हथियार लहराते हुए भाग निकले. फरियादी धीरज राठौर ने विक्रम और पवन नाम के दो युवकों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया हैं.फायरिंग की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई हैं. इसमे बाईक पर बैठकर आये बदमाश फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं।
पुलिस मामले की जांच मे जुटी हैं और सीसीटीवी फुटेज मे दिख रहे युवकों की शिनाख्तगी क़े प्रयास मे जुटी हैं लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका हैं.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि जो कहानी पुलिस को बताई गई है पुलिस को वह संदिग्ध लग रही है इसलिए फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।