Sunny Deol की Jaat के रिलीज डेट का ऐलान, Jolly LLB 3 के साथ होगा क्लैश …

Sunny Deol की Jaat के रिलीज डेट का ऐलान, Jolly LLB 3 के साथ होगा क्लैश …

डेस्क: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म जाट की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर भी जारी कर दिया। ये फिल्म सिनेमाघरों में 10 अप्रैल को लग जाएगी। फिल्म में सनी के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर और स्वरूपा घोष जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे। आपको बता दें कि सनी देओल की फिल्म जाट का अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 से क्लैश हो रहा है. इसके अलावा अजीत कुमार की Good Bad Ugly, धनुष की फिल्म Idly Kadai भी 10 अप्रैल को ही रिलीज हो रही है।

गोपीचंद ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘हर किसी के पसंदीदा एक्शन सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) आ रहे हैं. एक्टर एक्शन फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर छाने के लिए तैयार हैं. जाट (Jaat) 10 अप्रैल को हिंदी, तेलुगू और तमिल में दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है. बड़े उत्सव की गारंटी है.”

बता दें कि पुष्पा 2 के साथ जाट (Jaat) का टीजर 12,500 स्क्रीन पर दिखाया गया था. इसे देख फैंस फिल्म का इंतजार कर रहे थे. इसके अलावा फिल्म निर्माता माइथ्री मूवी मेकर्स ने उत्साह को साझा करते हुए कहा, “एक्शन सुपरस्टार सनी देओल बिना किसी प्रतिबंध के एक्शन के साथ बड़े पर्दे पर आ रहे हैं. ‘जाट’ 10 अप्रैल को हिंदी के साथ ही तेलुगू और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.” जाट के साथ ही सनी देओल बॉर्डर 2’ और ‘लाहौर 1947’ में भी जल्द नजर आएंगे।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )