Gwalior News: भाई की याद में ऊर्जा मंत्री ने हजीरा सिविल अस्पताल में लगवा दिया ICU और सीटी स्कैन मशीन!

Gwalior News: भाई की याद में ऊर्जा मंत्री ने हजीरा सिविल अस्पताल में लगवा दिया ICU और सीटी स्कैन मशीन!

ग्वालियर। उपनगर ग्वालियर की सिविल डिस्पेंसरी में शनिवार का दिन स्वास्थ्य के लिए लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण रहा है। दिवंगत भाजपा नेता देवेंद्र तोमर की स्मृति में सिविल अस्पताल डिस्पेंसरी में 32 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन, अल्ट्रासाउंड और 15 बेड के आईसीयू का लोकार्पण किया गया। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर की मां सुभा तोमर के कर कमलों से इस स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण उपकरणों का शुभारंभ कराया गया। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री तोमर के अलावा ग्वालियर महापौर शोभा सतीश सिकरवार ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद सक्सेना कलेक्टर रुचिका चौहान एसपी धर्मवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में चिकित्सा जगत से जुड़े गणमान्य नागरिक और भाजपा नेता मौजूद रहे।

इस मौके पर ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि वह मानवता को समर्पित इस कार्य के लिए अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं ।वहीं रेडियोलोजी विभाग के चिकित्सा डॉक्टर आलोक यादव ने बताया कि अभी सीटी स्कैन और अन्य जांचों के लिए उपनगर क्षेत्र की जनता को जिला अस्पताल अथवा हजार बिस्तर वाले अस्पताल जाना पड़ता था। लेकिन अब यहीं ये जांचें समय से हो सकेंगी।

जिससे मरीज अपना समय से इलाज करा सकेंगे ।वहीं डॉक्टर जे के मसूरिया ने बताया कि जिला अस्पताल में भी 15 बेड का आईसीयू नहीं है। सिविल डिस्पेंसरी में पहली बार यह सुविधा ऊर्जा मंत्री के सहयोग से प्रदान की गई है। इसे सीएसआर फंड से सहयोग लेकर बनाया गया है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )