PM मोदी के आरोपों पर केजरीवाल का पलटवार ,कहा प्रचंड बहुमत की सरकार को प्रधानमंत्री ने दी गाली

डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही देश की राजधानी में सभी राजनीतिक दल दिल्ली की जनता से अलग-अलग बातें कर रहे हैं। वहीं आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी अब शुरू हो गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में जहां झुग्गी वहीं मकान योजना के तहत 1675 परिवारों को ‘स्वाभिमान फ्लैट्स’ की चाबी सौंपी, इस दौरान प्रधानमंत्री ने AAP पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज पीएम मोदी दिल्ली आये थे. 43 मिनट का भाषण दिया जिसमें ज्यादा वक्त तक हमें और दिल्ली वालों को गाली देते रहे, 2015 में दिल्ली के लोगों ने दो सरकारें चुनी थी।
कुछ मुद्दे एक सरकार के अधीन आते है कुछ दूसरी सरकार के. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों द्वारा प्रचंड बहुमत से मिली सरकार को पीएम मोदी ने गाली देने का काम किया है। हमने 10 साल में हमनें इतने काम किए कि बताने में कई घंटे लग जाएंगे. लेकिन जो बीजेपी की सरकार चुनी थी उसने एक भी ऐसा काम नहीं किया जो अपने 43 मिनट के भाषण में गिना सकते. इसले आज दिल्ली वालों को सिर्फ गाली देकर गए.” केजरीवाल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में आपदा आई हुई है. आपदा दिल्ली में नहीं भाजपा में आई हुई हैं, पहली आपदा ये कि बीजेपी के पास मुखमंत्री चेहरा नहीं है।
दूसरी आपदा ये है कि नैरेटिव नहीं है बीजेपी के पास. तीसरी आपदा है कि बीजेपी के पास एजेंडा नहीं है. एक आपदा दिल्ली में आई है- लॉ एंड ऑर्डर, अमित शाह तक महिलाओं की चीख नहीं पहुंच रही है, हम सिर्फ एक चीज देखते हैं कि दिल्ली के लोगों का फायदा किस चीज से होगा, केंद्र सरकार की योजना से फायदा होगा तो हम वो करेंगे. अगर हमारी योजना से फायदा होगा तो हम वो करेंगे. ‘तेरी योजना मेरी योजना’, हम इसमें नहीं पड़ते हैं।