ग्वालियर में फरार चल रहे कुख्यात शहरी बदमाश टिंकू तोमर को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है जब पुलिस ने 3 साल से फरार गैंगस्टर टिंकू तोमर को गिरफ्तार किया। आजीवन कारावास की सजा के बाद से फरार चल रहा टिंकू तोमर कुख्यात शहरी बदमाश है। गैंगस्टर टिंकू तोमर को गुरुवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ग्वालियर क्राइम ब्रांच और पड़ाव थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की है। आपको बता दें कि टिंकू तोमर का भाई रिंकू तोमर पहले से ही है सेंट्रल जेल में बंद, टिंकू तोमर की गिरफ्तारी के लिए 3 साल में करीब 19 वारंट जारी हो चुके है, उस पर हत्या के अलग-अलग 8 मामलों में केस दर्ज हैं।
इसके अलावा दर्जनों अपराध शहर के अलग-अलग स्थान में दर्ज हैं. साल 2021 में टिंकू तोमर को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी सजा के बाद टिंकू फरार हुआ था.जेल में हत्या के मामले में बंद रहने के दौरान टिंकू तोमर पर वसूली के आरोप भी लगे थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि ग्वालियर की पड़ाव थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर शहरी बदमाश टिंकू तोमर को गिरफ्तार किया है आरोपी को माननीय न्यायालय की अभिरक्षा में भेजा गया है।