बर्फीले इलाकों में घूमने वाले कभी न करें ये गलतियां, वरना टूट सकती हैं हड्डियां

बर्फीले इलाकों में घूमने वाले कभी न करें ये गलतियां, वरना टूट सकती हैं हड्डियां

Desk: सर्दियों में बर्फबारी देखने का अपना ही मजा है, और ठंड में लोग शिमला-मनाली-लद्दाख या श्रीनगर घूमने जाते हैं। जहां खूब स्नोफॉल होता है. ऐसे में ट्रैवल को लेकर ठोस प्लान बनाने की जरुरत है. दरअसल, बर्फ पड़ने के बाद ऐसी जगहों की सड़कों पर काफी फिसलन हो जाती है। लोग अक्सर बर्फबारी रुकने के बाद घूमने निकल जाते हैं और फिसलन की वजह से गिर जाते हैं।

हिल स्टेशंस पर हर साल काफी लोगों की हड्डियां टूटने की खबरें भी कई बार सामने आती हैं. ऐसे में ऐसी जगहें घूमने जाने पर कुछ गलतियों से बचना चाहिए, वरना एक साथ कई हड्डियां टूट सकती हैं. आइए जानते हैं सर्दियों में हिल स्टेशन जाने पर क्या-क्या नहीं करना चाहिए…

1 आग जलाएं

बर्फीली इलाकों में घूमने जा रहे हैं तो कई बार रास्ता भटकने का डर भी बना रहता है. इतना ही नहीं ठंड की वजह से हाइपोथर्मिया हो सकता है या फिर हड्डियों में चोट लगने से दर्द ज्यादा हो सकता है. ऐसे में शरीर को गर्म रखने के लिए आग जला सकते हैं. इससे दर्द कम हो सकता है. इसलिए जब भी ऐसी जगहों पर घूमने जाए तो अपने साथ उन चीजों को जरूर रखें, जो आग जलाने में काम आ सकते हैं.

गीले कपड़े न पहनें

बर्फीली जगह घूमने जा रहे हैं और अगर आपके कपड़े गीले हो गए हैं तो उसे तुरंत निकाल दें. क्योंकि इससे तापमान घटने से शरीर को गंभीर नुकसान हो सकता है. दूसरा फिसलने का खतरा ज्यादा बना रहता है, जिससे हड्डियों में गंभीर चोटें आ सकती हैं।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )