ग्वालियर में दो सगी बहनों के साथ दो दोस्तों ने किया रेप, जानिए पूरा मामला

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में दो सगी बहनों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दो दोस्तो ने दोनों सगी बहनों को बहला फुसला कर अपने साथ ले गए और दोनों के साथ दुष्कर्म किया। इसमें एक बहन नाबालिग तो दूसरी बालिक है। दोनों बहनों को पुलिस ने रायरू गांव से बरामद किया है। वहीं पुलिस ने दोनों बहनों की शिकायत पर फरार दोनों दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दरअसल तिघरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली दो सगी बहनें 9 दिसंबर के दिन अचानक लापता हो गई थी। लापता हुई एक बहन नाबालिग तो दूसरी बालिका थी। जिसे लेकर परिवार के लोगों ने दोनों बहनों को तलाश किया। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका।
जिसकी शिकायत परिवार के लोगों ने थाने पहुंचकर की तो पुलिस में गुमशुदगी के साथ-साथ अपहरण का मामला दर्ज किया और दोनों की तलाश शुरू की। जांच पड़ताल और तलाशी के दौरान दोनों सगी बहने पुरानी छावनी रायरू गांव में पुलिस को मिली। जिनको पुलिस ने दस्तयाब कर थाने ले आई जहां दोनों ने अपनी मर्जी से जाना बताया तो पुलिस ने दोनों बहनों को परिवार के सुपुर्द कर दिया। लेकिन दोनों सगी बहनों ने बाद में अपने परिवार को बताया कि गांव का रहने वाला रोहित बाल्मिक नाम का युवक अपने दोस्त राजवीर जाटव निवासी तालपुरा अपने साथ ले गए थे और दोनों ने ही उन दोनों बहनों के साथ दुष्कर्म किया है। इस बात का खुलासा होने पर परिवार के लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एसपी धर्मवीर सिंह यादव को घटना से अवगत करते हुए कार्रवाई की मांग की।
इसके बाद एसपी ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर करने का निर्देश तिघरा थाने को दिए। वहीं तिघरा थाना पुलिस ने निर्देश मिलने के बाद नाबालिग बहन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण, पास्को और दूसरी बहन की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। जब पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश दी तो दोनों आरोपी घर से फरार मिले। जिसे लेकर पुलिस उन दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है।