ग्वालियर में नदी में मिले तीन भाई बहनों के शव, मां लापता, सुसाइड नोट में हुआ ये बड़ा खुलासा

ग्वालियर। जिले के भितरवार विकासखंड के पवाया इलाके में आखिरकार चार दिन बाद सिंध नदी से तीन बच्चों की लाश बरामद की गई है। इनमें दो बेटी और एक बेटा शामिल है। आंतरी इलाके में रहने वाली महिला ममता जाटव अपने पति राजेंद्र सिंह से झगड़ा होने के बाद तीनों बच्चों अंशु किट्टू और भूमिका को लेकर मुरार जाने की कहकर घर से निकली थी। इसके बाद से महिला का कोई पता नहीं चला था। 15 अक्टूबर से गायब महिला की गुमशुदगी आंतरी थाने में दर्ज है। पुलिस तीन दिनों से इन लापता लोगों को सिंध नदी में ढूंढने की कोशिश कर रही थी।
महिला का एक सुसाइड नोट और बैग नदी के पास मिला था। इसके बाद से ही पुलिस को इस सामूहिक हत्याकांड का पता चला था। लेकिन लाशें नहीं मिलने से पुलिस अंधेरे में थी। शनिवार को तीन बच्चों की लाश मिलने से अब यह तय हो चुका है कि महिला और उसके बच्चों ने आत्महत्या की है। घटना की सूचना पर ग्वालियर एसपी भी मौके पर पहुंच गए थे। एसपी के मुताबिक आरोपी पति को फिलहाल हिरासत में ले लिया गया है।पति-पत्नी में झगड़ा होने के बाद इस घटना का होना पता चला है।