मुरैना के इस्लामपुरा में पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट, मलबे में दबे लोग, देखें वीडियो

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में आने वाले इस्लामपुरा में पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट हो गया आपको बता दें कि धमाका इतनी तेज था कि एक मकान भरभराकर गिर गया है और मलबे में लोग दब गए। एक महिला को बाहर निकाला गया तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है, प्रशासनिक टीम मौके पर मौजूद है और जेसीबी की मदद से मलबा हटाना शुरू कर दिया गया है यह घटना शनिवार की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सिलेंडर फट गया था, जिसके बाद पटाखे में आग लग गई और पूरा मकान गिर गया। पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश