दतिया से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती की भाजपा में जाने की अटकलें तेज!

दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले से इन दिनों कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती के भाजपा में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि विधायक राजेंद्र भारती कभी भी कांग्रेस पार्टी छोड़ सकते हैं, जिसे लेकर कवायद तेज हो गई है राजनीतिक अफवाहों के बीच अभी तक राजेंद्र भारती का कोई बयान नहीं आया है।
वहीं एक चर्चा यह भी है कि जिन नेताओं के माध्यम से भारती भाजपा में जाना चाहते हैं उन्हें यह आशंका है कि पूर्व में सिंधिया के खेमे से जुड़े होने के कारण अगर राजेंद्र भारती सिंधिया खेमे से फिर जुड़ गए तो क्षेत्र में सिंधिया का वर्चस्व बढ़ता जाएगा।
जो पारंपरिक भाजपाइयों के लिए न पसंदगी का कारण है, इस वजह से अभी देर हो रही है बताया जा रहा है कि जिन शर्तों पर राजेंद्र भारती भाजपा में जाना चाहते हैं अभी उन पर ठीक से बात नहीं हो पा रही है। वहीं बताया यह भी जा रहा है कि राजेंद्र भारती के परिवार का कोई पारिवारिक रिश्ता RSS के किसी बड़े लीडर के साथ जुड़ने जा रहा है जिनके माध्यम से भी राजेंद्र भारती भाजपा में जा सकते हैं।