Gwalior News: रील्स में लड़का अच्छा लगा तो युवती ने की दोस्ती असली में मिली तो शक्ल निकली अलग, पहुंची क्राइम ब्रांच थाने

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम पर एक युवती ने युवक के कुछ फोटो और वीडियो देखे तो उसे लड़का अच्छा लगा लेकिन जब युवती उसे ऑफलाइन मिली तो उसके बाल सफेद थे और जब युवती ने लड़के की उम्र पूछी तो लड़का उससे 10 साल बड़ा निकला, जिस पर युवती ने उससे दोस्ती तोड़ दी और प्यार का प्रस्ताव ठुकरा दिया। युवक लड़की को वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा, जब युवती ने उसकी बात नहीं मानी तो युवक ने वीडियो भी वायरल कर दिए।
इसके बाद युवती थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की है 19 साल की युवती ने बताया कि उसके मामा का घर भितरवार में है। यहां पर वह कुछ दिन पहले गई थी और सोशल मीडिया से एक युवक से उसकी दोस्ती हुई और बातचीत होने लगी लड़के की डिमांड पर युवती ने कुछ अपने वीडियो भी उसे भेज दिए थे और लड़के ने प्यार का इजहार युवती से कर दिया।
जिसे लड़की ने स्वीकार कर लिया, जब युवती ने लड़के से मुलाकात की तो लड़का उस से 10 साल बड़ा था इसके बाद युवती ने उस से बातचीत करना बंद कर दी थी। फिर लड़का उसे ब्लैकमेल करने लगा और उसने युवती का वीडियो एडिट कर वायरल कर दिया, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।