Gwalior News: पति से मांगा था पोहा दे दिया ड्राई फ्रूट्स गुस्से में पत्नी ने लगाई फांसी, हुई मौत

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक आर्मी जवान की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना शुक्रवार की है, बताया जा रहा है कि पत्नी ने अपने पति से पोहा खाने के लिए मांगा था लेकिन पति ने उसे रोस्टेड ड्राई फ्रूट्स लाकर दे दिए इसके बाद विवाद हुआ और महिला ने फांसी लगा ली। यह घटना ग्वालियर के मुरार क्षेत्र की है, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
मुरैना का रहने वाला बालकिशन यादव आर्मी में जवान हैं और अभी मुरार आर्मी कैंट में पदस्थ है एक साल पहले ही उसकी शादी कविता तोमर नाम की महिला से हुई है। शुक्रवार की रात को कविता ने पति से कहा था कि पोहा बना कर ले आओ उसके बाद पति किचन में गया और पोहा की जगह ड्राई फ्रूट ले आया इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया था।
CATEGORIES मध्य प्रदेश