ग्वालियर के किला पर स्थित स्कूल में सीनियर ने जूनियर छात्र के साथ किया कुकर्म

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में किले पर स्थित एक स्कूल में छात्र से कुकर्म का मामला रविवार को सामने आया है, बताया जा रहा है कि 2 साल सीनियर छात्र ने जूनियर छात्र के साथ कुकर्म किया है। यह मामला स्कूल मैनेजमेंट तक भी पहुंच गया इसके बाद दोनों छात्रों के परिजनों को स्कूल बुलाया गया।
इसके बाद स्कूल प्राचार्य ने बहोड़ापुर थाने में इस मामले की शिकायत की है। यह घटना 13 जुलाई की बताई जा रही है बहोड़ापुर थाना पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 7वीं क्लास का छात्र और 9वीं क्लास का छात्र स्वास्थ्य संबंधी समस्या को लेकर स्कूल के परिसर में स्थित स्वास्थ्य केंद्र में गए थे। यहां पर सीनियर छात्र ने जूनियर छात्र के साथ कुकर्म कर दिया। पीड़ित छात्र ने इसकी जानकारी अस्पताल की नर्स को दी और फिर डॉक्टर को जानकारी दी गई डॉक्टर ने स्कूल के प्रबंधन को घटना की जानकारी दी।