मुरैना के सबलगढ़ में पैदल चल रहे तीन बच्चों को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, एक की मौत दो घायल

मुरैना के सबलगढ़ में पैदल चल रहे तीन बच्चों को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, एक की मौत दो घायल

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में आने वाले सबलगढ़ में तीन बच्चे पैदल जा रहे थे। इस दौरान ट्रैक्टर ने उनको टक्कर मार दी ,घटना में एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है दो बच्चे घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है यह घटना पातई मोड़ की है। ट्रैक्टर में सवार होकर महिला और पुरुष किसी कार्यक्रम में जा रहे थे घायल बच्चों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल सबलगढ़ लाया गया।

यहां पर गंभीर हालत होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मुरैना पहुंचने से पहले गौरव की मौत हो गई अंकेश के हाथ में चोट आई है और आकाश के सिर और पैर में चोट आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। गौरव के पिता बाहर रहते हैं बताया जा रहा है कि वह इकलौता लड़का था।

CATEGORIES