वेब सीरीज पंचायत 3 का गांव सच में है फुलेरा? जानिए क्या है असली गांव और कहां पर हुई थी शूटिंग

News Desk: वेब सीरीज पंचायत का नाम तो सभी ने सुना होगा पंचायत-3 का ग्राम पंचायत फुलेरा का नाम इन दिनों सुर्खियों में है। पंचायत देखने के बाद हर कोई फुलेरा गांव का जिक्र जरूर कर रहा है। लोगों वेब सीरीज के साथ उसकी शूटिंग की लोकेशन भी बहुत पसंद आई है। आपको बता दें कि राजस्थान में फुलेरा नाम का वास्तविक गांव है, लेकिन इस वेब सीरीज के ज्यादातर सीन मध्यप्रदेश के सीहोर के महोदिया गांव में शूट हुए हैं।
जिसने भी वेब सीरीज देखी वह फुलेरा के बारे में जानना चाहता है। फिल्म में दिखाई गई लोकेशन्स को देखने के लिए दूर दूर से लोग आ रहे हैं।
मध्यप्रदेश में स्थित महोदिया पंचायत भोपाल से 48 किमी और इंदौर से 153 किमी दूर । पंचायत सीरीज में दिखाई देने के बाद से इस गांव की चर्चा हर तरफ है। प्रधान जी का घर हो , पानी की टंकी हो, पंचायत कार्यालय हो, पुल हो या मंदिर महोदिया गांव में ये सभी चीजें आपको रियल में देखने को मिलती हैं। ये सभी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी हैं।