Sony ने लॉन्च कर दिया ULT Power Sound, अगर हाउस पार्टी करनी है तो है सबसे बेहतरीन ऑप्शन

NEWS Desk: Sony ने भारत में सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें कुछ प्रोडक्ट लॉन्च किए गए हैं. कंपनी ने इसमें न्यू रेंज के हेडफोन और स्पीकर्स लॉन्च कर दिए हैं। म्यूजिक को पसंद करने वाले लोगों के लिए यह काफी यूजफुल साबित होंगे. इस न्यू सीरीज का नाम Ult Power Sound है, जिसमें तीन ब्लूटूथ इनेबल स्पीकर्स और वायरलेस हेडफोन है, वहीं कंपनी का कहना है कि पावरफुल डीप बेस है।
यह सीरीज सोनी ने Peso Pluma सिंगर के साथ तैयार की है, जिसमें Ult Tower 10, Ult Field 7, Ult Field 1 और Ult Wear जैसे दमदार प्रोडक्ट हैं. लॉन्च हुए सभी प्रोडक्ट में UlT नाम का बटन दिया है। सिंगल क्लिक में यह बटन एक्सपीरियंस देता है.
Sony ULT फील्ड1 काफी अच्छा प्रोडक्ट है जिसको आप चलते-फिरते यूज कर सकते हैं। एक बार चार्जिंग पर यह 12 घंटे तक चलता है। IP67 जल और धूल प्रतिरोध के साथ आता है. काले, ऑफ-व्हाइट, और नारंगी रंग में उपलब्ध है। इस ब्लूटूथ स्पीकर में इको कैंसिलिंग तकनीक के साथ एक बिल्ट इन माइक्रोफ़ोन शामिल है. ULT फील्ड 1 की कीमत 10,990 रुपये है।