ग्वालियर के एक होटल में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक युवक ने होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र की है ,होटल के कमरा नंबर 104 में युवक ने फांसी लगा ली यहां पर फांसी के फंदे पर युवक की लाश लटकी मिली है। युवक आगरा का रहने वाला था और उसका नाम अमर अग्रवाल है। यूनिवर्सिटी थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी।
अभी यूनिवर्सिटी थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस को मौके पर सुसाइड नोट भी मिला है मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। आगरा से मृतक के परिजन ग्वालियर के लिए रवाना हो गए हैं। घटना सोमवार की है घटना यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल की है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश