Gwalior News: देवर्षि नारद पत्रकारिता सम्मान समारोह आयोजित, वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा हुए सम्मानित

ग्वालियर। मामा माणिकचंद वाजपेयी स्मृति सेवा न्यास के तत्वावधान में आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जयंती के उपलक्ष्य में पत्रकार सम्मान समारोह 26 मई रविवार को दोपहर 12:30 बजे बाल भवन सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा को भी सम्मानित किया गया है आपको बता दें कि इस वर्ष भी यह पुरस्कार 14 विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किए गए।
कार्यक्रम संयोजक बलराम सोनी, सह संयोजक रवि उपाध्याय, विनोद शर्मा एवं धर्मेन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि वर्तमान राष्ट्रीय परिदृश्य में पत्रकारिता विश्वसनीयता और चुनौतियां विषय पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य प्रदेश के कार्यकारिणी सदस्य यशवंत इंदापुर कर रहे।
विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किए गए पुरस्कार
श्रेष्ठ प्रवासी पत्रकार सम्मान, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, श्रेष्ठ वरिष्ठ पत्रकार सम्मान, कर्मवीर सम्मान,श्रेष्ठ महिला पत्रकार सम्मान, श्रेष्ठ सांध्य दैनिक/श्रेष्ठ लघु समाचार पत्र सम्मान, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सम्मान, श्रेष्ठ वीडियो जर्नलिस्ट, एफएम सम्मान, आंचलिक पत्रकारिता सम्मान, श्रेष्ठ छायाकार सम्मान, वेब पोर्टल / डिजिटल मीडिया सम्मान, डेस्क/ आउटपुट सम्मान, युवा पत्रकार सम्मान।