ग्वालियर डबरा हाईवे पर एडीएम की गाड़ी का हुआ भीषण एक्सीडेंट

ग्वालियर डबरा हाईवे पर एडीएम की गाड़ी का हुआ भीषण एक्सीडेंट

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर डबरा हाईवे पर दतिया एडीएम की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। पीछे से आ रही एक गाड़ी ने एटीएम की गाड़ी में टक्कर मार दी। इस हादसे में एटीएम और उनकी पत्नी तो सुरक्षित बच गए लेकिन दूसरी गाड़ी का चालक घायल हो गया। एडीएम अपनी पत्नी के साथ जौरासी हनुमान के दर्शन कर वापस दतिया लौट रहे थे वहीं दूसरी गाड़ी खाटू श्याम के दर्शन कर वापस पन्ना जा रही थी। पुलिस ने एडीएम और उनकी पत्नी को दूसरी गाड़ी से दतिया के लिए रवाना किया है। वहीं पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

दरअसल दतिया जिले में पदस्थ एडीएम विनोद भार्गव अपनी धर्म पत्नी के साथ ग्वालियर डबरा हाईवे के बीच स्थित जौरासी हनुमान मंदिर पर दर्शन कर वापस दतिया जा रहे थे। जब उनकी कार डबरा सिटी थाना क्षेत्र के डबरा समुदन हाईवे के पास पहुंची थी कि तभी पीछे से तेज गति से आ रही बोलेरो गाड़ी ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की गाड़ी डिवाइडर पार करते हुए पहले एक ठेले से टकराई बाद में पेड़ से जाकर रुक गई। हादसे में एडीएम की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। यह तो किस्मत अच्छी थी कि कोई जनहानि नहीं हुई।

हादसे में एडीएम और उनकी पत्नी पूरी तरह से सुरक्षित बच गए। जिस बोलोरो गाड़ी ने टक्कर मारी थी वह पन्ना जिले की है और उसमें आधा दर्जन लोग सवार थे। वहां खाटू श्याम जी के दर्शन कर वापस पन्ना जा रहे थे। हास्य की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बोलोरो गाड़ी के चालक कपिल प्रताप घायल होने की वजह से इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने एडीएम और उनकी पत्नी को दूसरी गाड़ी से दतिया के लिए रवाना किया। वही पुलिस ने हादसे को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )