MP News: कलेक्ट्रेट में लगी भीषण आग , कई विभागों के रिकॉर्ड जलकर खाक, देखें वीडियो

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में कलेक्ट्रेट परिसर में अचानक शनिवार की सुबह 5 बजे आग लग गई। बताया जा रहा है कि कई विभागों के रिकार्ड जलकर खाक हो गए हैं। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। आग लगने की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को सुबह 5 बजे मिली।
इसके बाद मौके पर संबंधित अधिकारी पहुंचे और नगर पालिका की फायर ब्रिगेड पानी के टैंकर को बुलाया गया और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया।
बता दें की सुबह 8 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट में कई विभागों के रिकॉर्ड इस आग में जलकर राख हो गए हैं। इस मामले में कलेक्टर रविंद्र चौधरी ने जांच के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में टीम गठित कर दी है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश