MP News: गया था मोबाइल चोरी की शिकायत करने ,थाने से बाहर निकला तो बाइक भी हो गई पार

MP News: गया था मोबाइल चोरी की शिकायत करने ,थाने से बाहर निकला तो बाइक भी हो गई पार

राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक अजब मामला सामने आया है आपको बता दें की राजगढ़ जिले के पचोर क्षेत्र में चोर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। एक व्यक्ति अपने मोबाइल चोरी होने की शिकायत करने के लिए थाने गया था और थाने के बाहर उसकी बाइक खड़ी हुई थी। जब वह बाहर आया तो बाइक भी उसकी गायब हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेड मार्केट स्थित शराब ठेके के सामने से सुनील तोमर नाम के व्यक्ति का मोबाइल चोरी हो गया था।

जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उस से थाने पर जाकर शिकायत करने के लिए कहा इसके बाद सुनील मौके पर मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति को अपने साथ बाइक पर बैठाकर थाने पहुंचा और थाने के बाहर बाइक खड़ी कर दी थी। जब वह थाने से बाहर आया तो उसकी बाइक गायब थी और अज्ञात शख्स भी गायब था।

इसके बाद फरियादी दोबारा थाने के अंदर पहुंचा और मामले की शिकायत की बताया जा रहा है कि यह घटना बीते माह के आसपास की है। लेकिन इस मामले पर फरियादी का कहना है कि अभी तक कोई गंभीरता पुलिस ने नहीं दिखाई है। पचोर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (1 )