Bhind News: पत्नी कर रही थी पायल दिलाने की जिद्द,पति ने गुस्से में आकर लात घूंसों से पीटा , जानें पूरा मामला

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में आने वाले रावतपुरा सनी गांव में एक महिला अपने पति से पायल दिलाने के लिए कह रही थी। लेकिन पति ने पत्नी से कहा कि अभी पैसे कम हैं। जिसके बाद पत्नी ने अपने पति से बहस शुरू कर दी। इसी बात से पति को गुस्सा आ गया और पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद पति ने लात और घूंसों से महिला की पिटाई कर दी। महिला लहार थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। लहार थाना पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रावतपुरा सनी गांव की है। यहां पर रहने वाली महिला मीणा ने अपने पति जोगेंद्र से पैरों में पायल पहनाने के लिए कहा था। जिस पर वह जिद कर रही थी और इसी बात को लेकर उसका अपने पति से विवाद हुआ था।
CATEGORIES मध्य प्रदेश