Gwalior News: वोट डालते हुए वीडियो बनाकर किया वायरल, दो मतदाताओं के खिलाफ FIR दर्ज

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान दो मतदाताओं ने वोट डालते समय मोबाइल से वीडियो बनाया और इसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आपको बता दें की दोनों ही मतदाताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।मतदाता रिंकू परमार ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 82 शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन डीआरपी लाइन में मतदान करने पहुंचा था और उसने अपने मोबाइल से वोट डालते हुए वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।
इसी तरह दूसरी घटना ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में आने वाली पोहरी विधानसभा की है। यहां पर मतदान केंद्र क्रमांक 126 पर होकम वर्मा ने वोट डालते हुए मोबाइल से वीडियो बनाया सोशल मीडिया पर वायरल किया था। एक मतदाता भाजपा प्रत्याशी का समर्थन है। जबकि दूसरा कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन है इस मामले में मतदान की गोपनीयता को भंग करने वाले दोनों ही मतदाताओं के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।